यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। नेहरू नगर वेस्ट विद्या विहार की रहने वाली तृप्ती यादव ने 12 अगस्त सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया पिता के नाम पर कातुलबोर्ड में जमीन है। प्रभा साहू ने खुद को वकील बताकर बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने का वादा किया था।
कैश और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए
इसके बदले में प्रभा ने तृप्ती से 2 लाख रुपए कैश और 3 लाख 38 हजार रुपए ऑनलाइन के जरिए ले लिए। प्रभा का पति सुरक्षा बल में है। प्रभा ने इस परिचय का फायदा उठाया। फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कार और मोबाइल जब्त
31 वर्षीय प्रभा साहू मूल रूप से धमतरी के ग्राम डोमा, भखारा की रहने वाली है। वर्तमान में वह रायपुर के गोल्फ ग्रीन सेजबाहर में रहती है। पुलिस ने आरोपी से एक कार, एक मोबाइल और करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरों का बिल जब्त किया है।
इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर में बताया कि ठगी की शिकायत पर महिला आरोपी के खिलाफ धारा 319(2), 318(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।