ये एम्बुलेंस संजीवनी हॉस्पिटल से करीब 11:30 बजे निकली। एम्बुलेंस में सवार मरीज को पेट (PET) स्कैन के लिए देवेंद्र नगर के श्री नारायणा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। यह सफर करीब 8 से 10 मिनट का होता है, लेकिन मरीज को अस्पताल के भीतर पहुंचने में करीब 28 मिनट लग गए। ऐसे इमरजेंसी केस में मरीज को 3 गुना समय लगने से कई परेशानियां होती है। इलाज में देरी होती है।
हालांकि, इस मामले में ट्रैफिक अफसरों का कहना है कि इमरजेंसी वाहनों को पहले निकालने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद जिन चौक-चौराहों पर परेशानी आ रही। उसके लिए उपाय निकाले जाएंगे।
अब देखिए एम्बुलेंस के भीतर से परेशान करने वाला ट्रैफिक
पचपेड़ी नाका चौक पर बस-ट्रक की टर्निंग- सुबह 11:30 बजे एम्बुलेंस अस्पताल से निकलकर पचपेड़ी नाका चौक होते हुए आगे बढ़ी। वीडियो में देखेंगे कि पचपेड़ी नाका चौक पर बस और ट्रक की वजह से एम्बुलेंस की स्पीड धीरे हो गई। फिर वह जाम में फंस गई। ट्रक के गुजरने के बाद एम्बुलेंस आगे निकल बढ़ी।
मंत्रियों के बंगले के सामने मालवाहक शहर के बीच में घुसा- एम्बुलेंस आगे बढ़ते हुए शंकर नगर एक्सप्रेस-वे के पास पहुंची। इस दौरान मालवाहक गाड़ी एम्बुलेंस के सामने आ गई। इस सड़क पर मंत्रियों के बंगले समेत IG ऑफिस भी मौजूद हैं। जबकि शहर के कई भीतरी हिस्सों में मालवाहक गाड़ियों की एंट्री बंद होती है।
इसके बाद देवेंद्र नगर पहुंचकर एम्बुलेंस दोपहर 12 बजे श्री नारायणा अस्पताल पहुंची। इस दौरान एम्बुलेंस को करीब 8 से 10 मिनट के सफर को पूरा करने में करीब 28 मिनट लग गए।