सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट शेयर करना टीचर को मंहगा पड़ गया

Chhattisgarh Crimesसोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट शेयर करना टीचर को मंहगा पड़ गया। भाजपा ने टीचर के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और मंत्रियों के विरोध में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने और राजनीतिक टिप्पणी करने की शिकायत की थी। शिकायत पर सरगुजा डीईओ ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राइमरी स्कूल केदमा में पदस्थ शिक्षक बजरंग दास के खिलाफ भाजपा मंडल देवगढ़ के मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह ने कलेक्टर सरगुजा सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी।

शिकायत में आरोप था कि टीचर बजरंग दास ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और जनप्रतिनिधियों की फोटो, वीडियो शेयर कर अभद्र टिप्पणी की। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि बजरंग दास सरकार और भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया।

शिकायत की जांच के बाद हुए सस्पेंड शिकायत के साथ ही टीचर के सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीन शॉट भी जांच के लिए दिए गए थे। जांच के बाद सरगुजा डीईओ दिनेश झा ने बजरंग दास सहायक शिक्षक एलबी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय लुंड्रा रहेगा।

Exit mobile version