रायपुर में कारोबारी का मोबाइल चुराकर खाते से रुपए निकालने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में कारोबारी का मोबाइल चुराकर खाते से रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जब व्यापारी घर के लिए सब्जी ले रहा था। तभी आरोपी ने मोबाइल चोरी कर लिया। फिर व्यापारी के दो अलग-अलग बैंक से UPI के माध्यम से 1 लाख 85 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक, गोविंद राम वाधवानी ने थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वो बर्फ फैक्ट्री का संचालन करता है। 22 जून को सुबह 9 बजे वह सब्जी लेने के लिए तेलीबांधा आया था। इस दौरान पड़ोस में एक व्यक्ति आकर खड़ा हो गया। उसने जेब में रखे मोबाइल को झपट्टा मार कर चोरी कर भाग गया।

बैंक से रुपए हुए पार

गोविंद रामजी बैंक पहुंचा तो उनके HDFC बैंक से ₹85000 रुपए और पंजाब एंड सिंध बैंक के खाते से 1 लाख पार हो गया। जिसकी जानकारी अगले दिन उसे बैंक जाकर पता चली। इस मामले में उसने तेलीबांधा पुलिस में शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस बैंकिंग ट्रांजैक्शन के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुट गई है।