रायपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई है। वारदात महिला के सब्जी लेने के दौरान हुआ। जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। वहीं दूसरी घटना टिकरापारा के मंदिर में हुई है। जिसमें मंदिर में सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल और सामान चोरी हो गया। पुलिस दोनों मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

जयश्री द्विवेदी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें बताया कि वह 8 जुलाई को 7:30 बजे खमतराई सब्जी बाजार गई थी। सब्जी खरीदते समय गले में पहने सोने की चेन और लॉकेट किसी ने चोरी कर लिया। चेन की कीमत करीब 80 हजार रुपए है। इस मामले में पुलिस चोर की तलाश कर रही हैं।

सो रहे व्यक्ति से वारदात

दूसरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है अजय ध्रुव ने थाने में शिकायत दी। जिसे बताया कि वह हनुमान मंदिर परिसर में सो रहा था। इस दौरान पुरुषोत्तम धनगर और बाबू खान मंदिर परिसर में घुस गए। फिर अचानक वह भागने लगे। जब उसने अपना सामान चेक किया तो उसका मोबाइल गायब था। इसके अलावा मंदिर से थाली प्लेट घंटी भी गायब था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

Exit mobile version