बताया जा रहा है, सभी चालान की वजह सिर्फ एक है हेलमेट नहीं पहनना। इससे परेशान लोग अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है, घर से 100 मीटर की दूरी पर चालान कट जाता है। हेलमेट नहीं पहनने पर फोटो सहित मोबाइल पर 500-500 का ई-चालान पहुंच जाता है। नहीं, पटाने पर एक महीने में चालान डबल हो जाता है।
चौक के चारों ओर लगा कैमरा
दरअसल, फुंडहर चौक पर मुख्य सड़क फुंडहर बस्ती को 2 भागों में बांट देती है। आधी आबादी सड़क के एक तरफ और आधी दूसरी तरफ। लोगों को कामों के लिए कभी इधर-कभी उधर जाना पड़ता है। दैनिक कामों के लिए वे एक तरफ से दूसरी तरफ बाइक से जाते हैं, लेकिन हेलमेट नहीं होने के कारण उनका चालान कट रहा है।
सब्जी बेचने वाले का 17 चालान कटा
फुंडहर के रहने वाले ओम ने बताया कि वो सब्जी बेचने का काम करता है। अब तक उसके पास 17 चालान आए हैं। नहीं पटाने पर सब डबल हो गया है। ऐसे में वह इतने सारे चालान कैसे पटाएगा।
बस्ती में 100 मीटर की दूरी पर 6 चालान
निलेश कुमार साहू ने बताया कि अब तक उनका 6 चालान आ चुका है। तालाब जाओ, क्रिकेट मैदान, श्मशान घाट भी जाना होता है तो उसके लिए हेलमेट लगाकर जाना पड़ता है।
दोनों ओर बस्ती है अगर कोई बिना हेलमेट के 100 मीटर की दूरी में भी बाइक से चले गया तो उसका चालान आ जाता है। हमारी मांग है कि यहां से बस्ती में रहने वाले लोगों का चालान नहीं काटा जाए।