दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ग्राम टेंपू से गौवंशों को झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने ग्राम चढ़िया में लावा नदी के पास निर्माणाधीन पुल के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने मौके से 13 गोवंश को बरामद किया है। जबकि फरार तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जल्द होगी तस्करों की गिरफ्तारी-पुलिस
एडिशनल SP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत 13 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गौ-तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।