भूतबेडा़ मे बारिश के लिए भीमा की विशेष पूजा अर्चना

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes*भूतबेडा़ मे बारिश के लिए भीमा की विशेष पूजा अर्चना*

*राजापडाव क्षेत्र के 62 ग्रामों का मंडल भीमा जातरा मोंगराडीह के बाद हरेक गाँवो मे आयोजित होता है भीमा जातरा भूतबेडा भीमा जातरा मे बारिश,सुख शांति समृद्धि के लिए देवी देवताओं से लिया आशीर्वाद*

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर भूतबेडा़ मे 13 अगस्त दिन बुधवार को क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं समयानुसार बारिश की कामना को लेकर भीमा जातरा का आयोजन हुआ। जहाँ साहेबिन कछार, भूतबेडा,और कोचेंगा ग्राम पंचायत के सैकडो लोग शामिल हुए।इस दौरान पंचायत स्तर के देवी देवताओं का विशेष समूह झाँकर,पटेल,गुनिया,सिरहा,बैगा भूतबेडा पहुंँचकर भीमा का विशेष पूजा अर्चना कर देवी देवताओं को आमंत्रित करते हुए पंचायत क्षेत्र के लोगों ने अर्जी विनती किया गया और असमय बारिश,अकाल से क्षेत्र के लोगों को उबारते हुए राजापड़ाव क्षेत्र के सुख समृद्धि का आशीर्वाद देवी देवताओं से लिया गया।

ज्ञात हो,कि पूर्वजों से आदिवासी परंपरा के अनुसार राजापड़ाव क्षेत्र के 62 गांव पारा टोला के हजारों आदिवासियों एवं मूलनिवासियो द्वारा प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए क्षेत्र मे सुख शांति के लिए मोंगराडीह मे मंडल भीमा देव जातरा का आयोजन किया जाता है। मान्यता के अनुसार जातरा होने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है।क्षेत्रवासी बारामासी धन धान्य संपदा से खुशहाल होकर सुखमय जिंदगी का निर्वहन करते हैं। उसके बाद गाँव वार भीमा जातरा का आयोजन किया जाता है। इस पावन अवसर में जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम ने पहुंँचकर देवी देवताओं से क्षेत्र भर के खुशहाली एवं कामना के लिए आशीर्वाद लेते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी मूलनिवासी समाज के जड़ को खोखला करने वाले नशापान से दूर रह कर सामाजिक उत्थान के दिशा में हर जागरूकों को सहयोग और मार्गदर्शन करने की जरूरत है। सरपंच भूतबेडा दुखिया बाई मरकाम ने शिक्षित संगठित एवं अपने हक अधिकार के लिए समाज के लोगो को आगे आकर संघर्ष करने की बात कही। पूर्व सरपंच साहेबिनकछार रूपसिंह मरकाम ने पूरे समुदाय को अपने देवी देवताओं पर आस्था रखते हुए जल जंगल जमीन के संरक्षण और संवर्धन के दिशा में कार्य करने की जानकारी दिया गया। ग्राम पंचायत कोचेंगा के समाज प्रमुख दशरथ नेताम ने पुरखौती देवी देवता के साथ ही अपने संस्कृति को बचाए रखने की बात कही गई। देवी देवताओं का मादरी नृत्य से स्वागत करते हुए मिलकर सामूहिक नृत्य गान किया गया जो सब का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम, सरपंच भूतबेडा दुखिया बाई मरकाम,पूर्व सरपंच साहेबिन कछार रुपसिंह मरकाम, समाज प्रमुख दशरथ नेताम, सरपंच प्रतिनिधि भूतबेडा टीकम कुमार मरकाम,पूर्व सरपंच भूतबेड़ा अजय कुमार नेताम, मोतीराम नेताम, रविन्द्र मरकाम, महेश सूर्यवंशी,धन्नू राम मरकाम,अजय नेताम,भकचंद नेताम,पुनाराम मरकाम,अर्जुन मरकाम, मेघनाथ मरकाम, अमरसिंह मरकाम, शिवप्रसाद मरकाम, सुन्दर लाल नेताम सुन्दर लाल मंडावी, परशुराम नेताम,दुर्जन मरकाम,सुंदर मंडावी,वीभूधर दास, नरसिंह यादव, श्याम लाल नेताम, कार्तिक नेताम, गोकुल राम, आपुरूबो हरपाल, दीपक कुमार,

जयसिंह नेताम सहित पंचायत क्षेत्र के सैकडो महिला पुरुष भीमा जातरा में शामिल रहे।