पुलिस ने गुजरात के दो लोगों को पकड़ा

Chhattisgarh Crimesपुलिस ने  नियमित वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो (एमएच-12 डब्लूजेड-0696) से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। बरामद रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर वाहन और नकदी दोनों को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही गुजरात के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

चेकिंग इतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर हुई, जहां खैरागढ़ थाना पुलिस टीम मौजूद थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो को रोककर पूछताछ की गई। वाहन में सवार दो व्यक्तियों पटेल पारस पिता जयंती भाई पटेल (36) निवासी वडोदरा (गुजरात) और पटेल अक्षय पिता शैलेश भाई पटेल (30) निवासी पाटन (गुजरात) के संदिग्ध व्यवहार और परिस्थितियों पर पुलिस को शक हुआ।

मौके पर गवाह के रूप में प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बुलाया गया और वीडियोग्राफी के साथ वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद हुए।

Exit mobile version