पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जांजगीर, बलौदा और नैला क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही थीं। विशेष टीम ने 200 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपियों में दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू (28), रामकुमार कश्यप उर्फ मोना (26), महावीर कश्यप उर्फ खोदू (24), आनंद उर्फ प्रभात कश्यप (20) और मंगल पांडे (40) शामिल हैं। ये सभी पहले घरों की रेकी करते थे। फिर रात में चोरी करते थे।
सोना समेत कई कई हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों से तीन तोले से अधिक सोना बरामद किया है। डेढ़ किलो चांदी के जेवर, नकदी और मोबाइल एक्सेसरीज भी मिले हैं। दो मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, चाकू और ताला तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं। कुल बरामदगी की कीमत सात लाख रुपए है।
पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत केस दर्ज किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरोह का गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार किया जा रहा है।