छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक साप्ताहिक बाजार में मटन की कीमत को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक साप्ताहिक बाजार में मटन की कीमत को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 7 अगस्त को बरियों साप्ताहिक बाजार में अंकित बुंदेलखंडी अपने जीजा बलराम कटारे के साथ मटन बेच रहे थे।

शाम के समय विकास दास नाम का व्यक्ति आया और मटन की कीमत को लेकर विवाद करने लगा। विवाद के बाद धमकी देकर वह चला गया। करीब 5:30 बजे विकास दास वापस आया। उसने शर्ट के नीचे पानी की बोतल में पेट्रोल छिपा रखा था।

पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

आरोपी ने बलराम कटारे पर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। इस दौरान पेट्रोल के छींटे अंकित पर भी पड़े। बचाव करते समय अंकित का बायां कान और बाजू जल गया। दुकान में रखा बिक्री का पैसा भी आग की चपेट में आ गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलराम को गंभीर जलन के कारण पहले सरकारी अस्पताल बरियों और फिर मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। एसपी वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 अगस्त को 24 वर्षीय आरोपी विकास दास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Exit mobile version