इस टेंडर की शर्तों में खरीदी किए जाने वाले आइटम यानी किस तरह की मशीन चाहिए, इसका जिक्र ही नहीं किया गया है। उसके आइटम कैटेगरी में लिख दिया गया कि हाउसहोल्ड जिग-जैग सेविंग मशीन हेड (क्यू3)। यानी घरेलू सिलाई मशीन। जबकि इस श्रेणी में ऊषा समेत अधिकांश बड़ी कंपनियां कम से कम 5 से 6 मॉडल बनाती हैं। ये बाजार में आमतौर पर दुकानों में उपलब्ध होती हैं।