छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में घरेलू बात पर उपजे विवाद में बेटे ने अपने ही पिता के गले पर टांगी से वार कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में घरेलू बात पर उपजे विवाद में बेटे ने अपने ही पिता के गले पर टांगी से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बकेली का रहने वाला संतोष गबेल 65 साल शराब पीने का आदि था। अक्सर शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था।

मंगलवार की रात करीब 8 बजे संतोष गबेल शराब पी कर आया और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसका बेटा कुश कुमार गबेल घर में खाना खा रहा था।

तब शराब के नशे में संतोष हाथ में टांगी लेकर आया और घरेलू बात पर उससे विवाद करने लगा। इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा, तो दोनों बहस करते हुए घर से बाहर निकले और घर के बाहर कुश गबेल ने संतोष के हाथ से टांगी छिनकर उसके गले के पास जमकर वार कर दिया। इससे लहुलुहान हालत में वह गिर गया।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और तत्काल उसे किसी तरह खरसिया अस्पताल ले गए। जहां प्रारंभिक ईलाज के दौरान उसे डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मामले की सूचना मृतक की पत्नी माधुरी ने खरसिया थाना में दी। जहां पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।