जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड अर्टिगा कार MP-09 DH 8684 में 7 लोग सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए धार्मिक यात्रा पर ओडिशा जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
मौके पर ही हो गई 6 की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार के अंदर फंस गए। पुलिस ने शवों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर से ओडिशा जा रहे थे
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा कहना है कि, शुक्रवार सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ है। यह कार इंदौर से नागपुर होते हुए राजनांदगांव से रायपुर की तरफ जा रही थी। यहां से इनको ओडिशा जाना था। इसी दौरान अचानक कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ आ गई।
कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
दोस्तों के साथ घूमने निकला था गोविंद मृतकों में से एक गोविंद पाटीदार (33) रतलाम के जावरा के कलालिया गांव का रहने वाला था। वह अपने छोटे भाई अरविंद (30) के साथ इंदौर में रहता था। यहां रिलायंस कंपनी में काम करता था। साथ काम करने वाले दोस्तों के साथ ही घूमने निकला था। गोविंद के परिवार में पिता, मां समेत अन्य सदस्य है।
पिता अहमदाबाद में लंग्स में पानी भरने पर इलाज के लिए भर्ती थे। सूचना मिलने पर वह भी परिजनों के साथ निकल गए हैं। गांव से पूर्व सरपंच राधेश्याम पाटीदार, गोविंद के अंकल रामलाल पाटीदार, विष्णु पाटीदार व एक अन्य राजनांदगांव जा रहे है। वहां से उसका शव लेकर आएंगे।