राजधानी रायपुर के शांति नगर स्थित शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की बदहाल हकीकत सामने आई

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर के शांति नगर स्थित शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की बदहाल हकीकत सामने आई है। स्कूल की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बच्चों का कक्षा में बैठना भी जानलेवा बन गया है।

बारिश के दौरान छत से प्लास्टर के टुकड़े और गिर रहे हैं और छत से पानी टपक रहा है। परिजनों के शिकायत के बाद भी अब तक स्कूल में मरम्मत नहीं करवाई गई है। परिजनों के शिकायत के बाद रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने स्कूल का निरीक्षण किया और नगर निगम और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

शिक्षा विभाग पर अनदेखी का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में नेता-मंत्री सुशासन की बात करते हैं लेकिन राजधानी के सरकारी स्कूल का ये हाल है कि यहां बैठकर पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है। स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने की कई घटनाएं सामने आई है।

लेकिन बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। आकाश तिवारी ने स्कूल भवन को तत्काल दुरुस्त करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि स्कूल में बच्चों को बैठना मुश्किल हो गया है। बच्चों के ऊपर प्लास्टर के टुकड़े गिर रहे हैं। सीलन और स्वच्छ पीने के पानी की भी दिक्कत है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।