छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नेशनल हाईवे-43 पर अंबिकापुर-सूरजपुर मुख्य मार्ग पर एक बालू लदे मिनी हाइवा ट्रक में स्कूली बच्चे सवार दिखाई दिए। वायरल वीडियो में चार से पांच बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में अपने बैग के साथ तेज रफ्तार ट्रक में बैठे नजर आए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यातायात, आरटीओ, पुलिस और खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इन विभागों द्वारा नियमित कार्रवाई का दावा किया जाता है, लेकिन यह घटना उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।
यातायात नियमों को लेकर कार्रवाई
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एडिशनल एसपी ने कहा कि यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस विशेष मामले में भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यातायात विभाग जहां चालान काट रहा है, वहीं खनिज विभाग अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की बात कर रहा है। हालांकि, इस वीडियो ने स्पष्ट कर दिया है कि जमीनी स्तर पर स्थिति अलग है।