रायपुर में अवैध संबंध के शक में एक महिला के साथ मारपीट की गई। महिला अपने पति से अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए दूसरी महिला के घर में घुस गई और उस पर हमला कर दिया। मारपीट में पीड़िता के हाथ में चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है और जांच जारी है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कुलेश्वरी निषाद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वो सुंगेरा गांव की रहने वाली है। 15 अगस्त को अपने घर पर पति के साथ मौजूद थी। तभी रात करीब 9:30 बजे सोनबती निषाद नाम की महिला अपनी बेटी के साथ पहुंची। सोनबती ने आरोप लगाया कि उसके पति के साथ कुलेश्वरी का अवैध संबंध है। फिर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
डंडे से भी किया हमला
गाली-गलौज के बाद सोनबती ने मारपीट शुरू कर दी। फिर उसने डंडे से हमला कर दिया। जिससे कुलेश्वरी के हाथ में और उसके पति कमलेश की कलाई में चोटें आई है। इस मामले में धरसींवा पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की जांच पड़ताल कर रही है।