धमतरी में मिड-डे-मिल बनाने के दौरान कुकर ब्लास्ट

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में  एक स्कूल में मिड-डे-मिल बनाने के दौरान कुकर ब्लास्ट हो गया। जिससे महिला रसोइया बुरी तरह झुलस गई। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि इस मामले में परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।

दरअसल, यह घटना ग्राम मडेली के भाटापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की है। गुरुवार को केशरी यादव (55) मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए दाल बना रही थीं। साथ ही बगल में सब्जी बना रही थीं। कुकर को नीचे उतारते समय अचानक जोरदार विस्फोट हो गया।

जिला अस्पताल में महिला का इलाज जारी है

इस हादसे में महिला का चेहरा और सीना जल गया। धमाके की आवाज सुनते ही मध्यान्ह भोजन कक्ष में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और शिक्षकों को फौरन बुलाया गया। घायल महिला को पहले उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि महिला कुकर फटने के बाद झुलसने से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची हुई थी। जो कि 15 प्रतिशत जल चुकी है। बर्न वार्ड में उनका इलाज जारी है।

Exit mobile version