कबीरधाम जिले में रेंगाखार थाना पुलिस ने मोतिनपुर जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा और 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesकबीरधाम जिले में रेंगाखार थाना पुलिस ने मोतिनपुर जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा और 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से 54,700 रुपए कैश और करीब 58,000 रुपए कीमत के 8 मोबाइल जब्त किए गए।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जंगल के सुनसान इलाके में घेराबंदी कर दी। कुछ जुआरी भागने में सफल रहे, लेकिन 8 को पकड़ लिया गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पकड़े गए जुआरियों में रेंगाखार के संजय अग्रवाल (41), उमेश अग्रवाल (41), बालाघाट के चंद्रदीप पाण्डोलत (40), तेजलाल बढ़ई (36), मनीष सिंह (42 ), परसराम साहू, चुलेश यादव (30) और कौशिक सरकार (40) शामिल हैं। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।