रामानुजगंज के बस स्टैंड के पास शिवम लॉज के सामने एक कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए

Chhattisgarh Crimesरामानुजगंज के बस स्टैंड के पास शिवम लॉज के सामने एक कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घटना दोपहर 12 बजे के करीब की है।

घायलों में कनकपुर गांव के 23 वर्षीय शिवराज राम, तालकेश्वरपुर के सोनू राम और सत्यम राम शामिल हैं। तीनों एक ही बाइक पर रामानुजगंज घूमने आए थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया। लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची।

घटनास्थल से 500 मीटर दूर रहने वाले एएसआई अश्विनी सिंह को जब इस दुर्घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने अपनी निजी कार से तीनों घायलों को 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में तीनों का प्राथमिक उपचार जारी है।