5 साल बाद पति से मिली मानसिक रोगी पत्नी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक परिवार को 5 साल बाद उनकी खोई हुई मां-पत्नी वापस मिल गई। 40 वर्षीय रंभा यादव मानसिक रोग से पीड़ित थीं। वो 5 साल पहले अचानक घर से चली गई थीं। पति रामायण यादव ने करहीबाजार चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने हर संभव जगह उनकी तलाश की।

बलौदाबाजार पुलिस को सूचना मिली कि कोरबा के ‘अपना घर सेवा आश्रम’ में एक महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस टीम परिवार को लेकर कोरबा पहुंची। आश्रम में रंभा की पहचान हुई। वहां उनकी मुलाकात पति और बेटी से हुई। पांच साल के इंतजार के बाद परिवार का मिलन भावुक रहा। बाद में रंभा पति के साथ पुलिस कम्युनिटी हॉल पहुंचीं। वहां एसपी भावना गुप्ता से मिलीं।इस मिलन में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश मरावी, आरक्षक हरीश जगत और यशवंत यादव की टीम का योगदान रहा। पुलिस की मदद से एक बिछड़ा परिवार फिर से एक हो गया।

Exit mobile version