बलौदाबाजार पुलिस को सूचना मिली कि कोरबा के ‘अपना घर सेवा आश्रम’ में एक महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस टीम परिवार को लेकर कोरबा पहुंची। आश्रम में रंभा की पहचान हुई। वहां उनकी मुलाकात पति और बेटी से हुई। पांच साल के इंतजार के बाद परिवार का मिलन भावुक रहा। बाद में रंभा पति के साथ पुलिस कम्युनिटी हॉल पहुंचीं। वहां एसपी भावना गुप्ता से मिलीं।इस मिलन में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश मरावी, आरक्षक हरीश जगत और यशवंत यादव की टीम का योगदान रहा। पुलिस की मदद से एक बिछड़ा परिवार फिर से एक हो गया।