कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने कमला नेहरू महाविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी एसके शर्मा के घर को निशाना बनाया

Chhattisgarh Crimesकोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने कमला नेहरू महाविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी एसके शर्मा के घर को निशाना बनाया है। चोरी की यह वारदात सुभाष चौक से कुछ दूरी पर स्थित एमआईजी 53 फेस 2 में हुई है।

चोरों ने घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर में रखे सामान के साथ आंगन में खड़ी कार भी चुरा ले गए। यह दूसरी बार है, जब चोरों ने इसी घर को निशाना बनाया है। पहली बार चोरों ने केवल ताला तोड़ा था, लेकिन कुछ नहीं चुराया था।

ताला टूटा देख पड़ोसियों ने दी सूचना

आज सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो फौरन डायल-112 और सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया। मकान मालिक एसके शर्मा त्योहार के लिए हैदराबाद गए हुए हैं। सूचना मिलते ही वे कोरबा के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही चोरी के सामान का सही आकलन हो सकेगा।

एक आरोपी पकड़ाया

यह भी बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने गाड़ी की घर पर ही चाबी छोड़ दी थी। इस पूरे मामले में एसपी सिदार्थ तिवारी ने बताया कि वारदात की सूचना मिलती ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। CCTV फुटेज के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया है। आगे की जांच की जा रही है।