रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी अब अपराधपुर बन चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे, लेकिन आज हालात यह हैं कि अपराधी न सिर्फ अपराध कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम सोशल मीडिया फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं।
विकास ने केशकाल थाना क्षेत्र में हुई कथित नक्सली मुठभेड़ को लेकर कहा कि ऐसे मामले भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में भी सामने आती रही हैं। बार-बार हमारे नेता सवाल उठाते रहे है कि बेगुनाह आदिवासी भाइयों को मुठभेड़ में मार दिया जाता है। उपाध्याय ने कहा कि सरकार की कार्यशैली पर यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
अपराधियों पर पुलिस की वर्दी का खौफ खत्म
धमतरी की घटना का जिक्र करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि तीन नौजवानों की हत्या करने वाले आरोपी पुलिस कस्टडी में विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अपराधियों में इतनी हिम्मत कहां से आ रही है। विकास ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था कमजोर हो चुकी है, पुलिस की वर्दी का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है।
नशे का सामान गांव में पहुंच रहे है
विकास ने आरोप लगाया कि अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए सीधे इंटरफेयर कर रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में स्टील माफिया, जमीन माफिया और नशा माफिया बेलगाम हैं।
राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद, नशे का सामान जो पहले इंटरनेशनल मार्केट में बिकता था, अब छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंच रहा है। इसके चलते हर छोटी-छोटी बात पर हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं।
जल, जंगल, जमीन पर हमला
आदिवासी पट्टा कम करने के मामले पर विकास ने कहा कि आदिवासी आज भी आदिवासी इंदिरा गांधी को याद करते हैं, क्योंकि उन्होंने जल, जंगल, जमीन का मालिकाना हक देने का काम किया।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पट्टा देने का कानून बनाया, लेकिन भाजपा ने ऐसा कभी नहीं किया। विकास ने कहा कि आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जल, जंगल, जमीन को चुनिंदा उद्योगपतियों को बेच रही है। राजनांदगांव और बस्तर में सैकड़ों आदिवासियों के पट्टों को खत्म किया गया, जो भाजपा की साजिश का हिस्सा था।
भाजपा के छोटे नेता कर रहे ब्लैकमेलिंग
प्रदेश में अवैध प्लॉटिंग और जमीन माफिया को लेकर विकास ने कहा कि रायपुर में अवैध प्लॉटिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। भाजपा के छोटे नेता और वार्ड स्तर के लोग ब्लैकमेलिंग और दबाव डालकर उस क्षेत्र की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध या फिर वहां रजिस्ट्री करवा रहे है। विकास ने आरोप लगाया कि जो लोग पैसा नहीं देते, उनकी प्लॉटिंग पर रोक लगवा देते हैं। वहीं जो पैसे देते हैं वहां अवैध प्लॉटिंग शुरू है।
भारतमाला प्रकरण में घोटाले का आरोप
विकास ने कहा कि भारतमाला परियोजना में भाजपा के कई बड़े नेता के शामिल होने की बात कही है। विकास ने आऱोप लगाया कि भाजपा के नेताओं को उन्हें अलग-अलग तरीकों से बड़ा मुआवजा दिलाया गया।
विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इस मुद्दे को उठा चुके हैं। वहीं अब जांच को जानबूझकर लेट-लतीफ किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा की सरकार का बड़ा घोटाला खुल जाएगा।