छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को पिकनिक मनाने गए युवक की मलाजकुडूम वाटरफॉल से गिरकर मौत हो गई। वह अपने 5 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। रविवार सुबह पुलिस और नगर सेना की टीम ने युवक के शव को बरामद कर लिया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर का रहने वाला गोपाल चंद्राकर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मलाजकुडूम वाटरफॉल पहुंचा था। नहाने के दौरान चिकने पत्थर पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। जिसके बाद साथियों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी।
अंधेरे के कारण नहीं हो सका रेस्क्यू
इसके बाद पुलिस और नगर सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू नहीं हो सका। रविवार सुबह रेस्क्यू टीम ने गोपाल का शव बरामद किया। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है।
हालांकि, इस पूरे घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है। बता दें कि जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर इस वाटरफॉल मे सुरक्षा का कोई उचित प्रबंध नहीं है। 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हुई थी।