छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद की कमी को लेकर सोमवार को किसानों ने रायगढ़-खरसिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद की कमी को लेकर सोमवार को किसानों ने रायगढ़-खरसिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की। आंदोलन करीब 2 से 3 घंटे तक चला।

जानकारी के मुताबिक, खरसिया विकासखंड की गोर्रा सोसायटी में लगभग 300 किसान रजिस्टर्ड हैं, लेकिन लंबे समय से यहां खाद की समस्या बनी हुई है। इसी को लेकर गोर्रा, कुर्मापाली, जामपाली, टेका, पचेडा, अमलीडीह, रईतरई, बुलाटी सहित आसपास के गांवों के किसान सड़क पर उतर आए। किसानों ने रायगढ़-खरसिया रोड पर चक्काजाम कर दिया।

आंदोलन की सूचना पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचीं और किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हुए चंद्रपुर विधायक

गोर्रा सोसायटी से जुड़े गांवों के किसान जब खाद की कमी को लेकर रायगढ़-खरसिया मार्ग पर चक्काजाम कर रहे थे, उसी समय चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव पास ही एक दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रास्ते में जब उन्होंने किसानों का प्रदर्शन देखा, तो वे भी मौके पर पहुंच गए और आंदोलन में शामिल हो गए। विधायक ने भी किसानों की मांग का समर्थन करते हुए खाद की समस्या को जल्द दूर करने की मांग की।

तुरेकेला सोसायटी के सामने विरोध प्रदर्शन

खरसिया विकासखंड की तुरेकेला सोसायटी में किसानों ने खाद की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रहा है, जिससे फसल खराब होने की नौबत आ रही है।

किसानों ने प्रशासन से तुरंत खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ब्लैक मार्केटिंग पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की, ताकि जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके। किसानों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

Exit mobile version