जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। कांसाबेल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज वर्मा (34) के रूप में हुई है। वो मूल रूप से झारखंड के रांची का रहने वाला है।
अभी वह जशपुर के ग्राम चिड़ोरा में एक ढाबा चला रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 14 अगस्त को पुलिस ने कार्रवाई की है।
कीमत लगभग 19,008 रुपए
पुलिस ने आरोपी से 30 पत्ते नशीली कैप्सूल बरामद की हैं। हर पत्ते में 8 कैप्सूल थीं। कुल 240 कैप्सूल PYEEVON SPAS PIUS बरामद की गईं। बरामद माल की कीमत लगभग 19,008 रुपए है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
न्यायिक हिरासत पर भेजा गया जेल
आरोपी के पास इन कैप्सूल के वैध दस्तावेज नहीं मिले। औषधि निरीक्षक की जांच के बाद इन्हें प्रतिबंधित घोषित किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने कहा कि अवैध नशे के कारोबार में शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी को ये नशीली दवाएं कहां से मिलीं।