घटना उस समय हुई जब ग्राम खैरझिटी निवासी चंदन अपने दोस्त डायमंड के साथ मगरलोड से दवाई और सामान लेकर लौट रहे थे। वे गांव के आदर्श चौक पर सौरभ किराना दुकान के पास बैठे थे। इसी दौरान कुछ युवक बाइक से वहां आए।
घूर कर देखने पर विवाद
आरोपियों ने चंदन और उसके दोस्त पर घूर कर देखने का आरोप लगाया। इसके बाद गाली-गलौच शुरू हो गई। दुलेश साहू ने जब उन्हें गाली देने से मना किया, तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने दुलेश के पेट और सिर में चाकू से वार किया।
घायल दुलेश को पहले शासकीय अस्पताल मगरलोड ले जाया गया। वहां से उन्हें जिले के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।