दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Chhattisgarh Crimesदंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने के झुमके, हार और कैश बरामद की है। यह मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 13 अगस्त को लक्ष्मी ताती घर के दरवाजा बंदकर बाडी तरफ काम कर रही थी। जब वह शाम को घर आई तो दरवाजा खुला हुआ था और जेवरात गायब थे। इसके बाद वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से सोने के झुमके (कीमत 30,000), सोने का हार (कीमत 15,000) और 1 हजार नकद चोरी हो गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी पकड़ाया

इसके बाद कुआकोंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 17 अगस्त को आरोपी अशोक कुमार भास्कर (18) को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए गहने और 200 रुपए बरामद किए है।आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।