छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी खत्म होने के बाद एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक शुरू

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी खत्म होने के बाद एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई। इसके पहले पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक शनिवार को रायपुर के राजीव भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में पांच एजेंडों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक के पांच प्रमुख मुद्दे:

राजनीतिक प्रतिशोध और एजेंसियों का दुरुपयोग: राज्य एवं केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजे जाने के मामलों को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इस पर विरोध दर्ज किया गया।

खनिज संसाधनों का निजीकरण और आदिवासी हितों पर हमला: बस्तर, हसदेव अरण्य और तमनार क्षेत्र में जल, जंगल और जमीन की लूट के आरोप लगाए गए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि खनिज क्षेत्रों को चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा है।

किसानों को खाद की कमी: राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त खाद न दिए जाने से किसानों में बढ़ते असंतोष को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

10,000 से अधिक स्कूलों को बंद करने का मुद्दा: बिना युक्तियुक्त कारण के प्रदेश में बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद किए जाने पर सवाल उठाए गए और इसे शिक्षा विरोधी कदम बताया गया।

संगठनात्मक पुनर्गठन की जरूरत: कुछ संगठनात्मक जिलों एवं ब्लॉकों का जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्रफल अधिक होने के कारण, उनके पुनर्गठन और नए जिले-ब्लॉक बनाए जाने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर में ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा के बाद खड़गे राजीव भवन पहुंचे। उनके साथ केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी राजीव भवन पहुंचे।

राजीव भवन में आज दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें प्रदेश स्तर के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।