बीजापुर जिले के भोपालपटनम के उल्लूर घाटी में आईईडी ब्लास्ट में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल

Chhattisgarh Crimesबीजापुर जिले के भोपालपटनम के उल्लूर घाटी में आईईडी ब्लास्ट में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक जवानों की एक पार्टी इंद्रावती टाइगर नेशनल पार्क एरिया में ऑपरेशन के लिए गई थी।

इस दौरान उल्लूर के निकट डीआरजी जवान दिनेश नाग का पैर आईईडी पर पड़ गया और धमाका हो गया, जिससे इससे दिनेश शहीद हो गए। वहीं, जवान भरत धीर, पायकु हेमला और मुदुर कवासी घायल हो गए है। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, बारिश के बीच नक्सलियों के खिलाफ फोर्स ऑपरेशन चला रही है।

अभी मानसून में नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना नेशनल पार्क एरिया को माना जा रहा है। फोर्स ने इस इलाके में फोकस किया है और बारिश में भी इस इलाके में लगातार अभियान चला रहे हैं। यह इलाका अभी फोर्स के लिए नया है और यहां पर नक्सलियों ने कहां-किस स्थान पर आईईडी लगा रखी है, इसकी जानकारी जवानों को नहीं है।

ऐसे में जवान यहां आईईडी की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से फोर्स नक्सलियों के गढ़ में घुसकर नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। अभी बीजापुर में फोर्स नेशनल पार्क एरिया में अपना फोकस रखे हुए है। नक्सलियों के लिए ये इलाका अभी सबसे सुरक्षित है। इस पूरे इलाके में फोर्स का कोई कैंप नहीं है और यहां के घने जंगलों में जंगली जानवर पाए जाते हैं।

नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प: सीएम

सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हो चुके हैं, इसलिए इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का खात्मा हमारा दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में हम हर हाल में सफल होंगे।

Exit mobile version