लगातार शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग ने अनसुना कर दिया तो गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को खुद धावा बोलकर 4800 किलोग्राम महुआ लाहन पकड़ा।
जानकारी के अनुसार बागबाहरा ब्लॉक के डोकरपाली गांव के ग्रामीण लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि गांव के पास जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। लेकिन, आबकारी विभाग ने आखिर तक इसकी जांच नहीं की।
आबकारी विभाग की सुस्ती से परेशान ग्रामीणों ने खुद मौके पर धावा बोला, जहां बड़ी मात्रा में महुआ लाहन पकड़ा गया। इसकी भनक लगी तो आबकारी विभाग की टीम भी बिना देर किए पहुंची। इस कार्रवाई में 4800 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है।
जब्त लाहन की कीमत 2.40 लाख रुपए बताई जा रही है। ये लाहन दो जगहों पर पड़े मिले। 105 प्लास्टिक डिब्बे (प्रत्येक में 20 किग्रा) में कुल 2100 किग्रा और 54 प्लास्टिक बोरियों (प्रत्येक में 50 किग्रा) में 2700 किग्रा लाहन बरामद किया गया। जब्त कुल 4800 किग्रा महुआ लाहन का बाजार मूल्य 2.40 लाख रुपए बताया जा रहा है।