पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने एक ग्रामीण की मौत की पुष्टि की है। परतापुर एरिया कमेटी ने बैनर के माध्यम से चेतावनी दी है कि मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी। बैनर में पंचायत के सरपंच रामजी धुर्वा समेत आयतु, टिब्बा कोरेटी और धन्नी का नाम भी शामिल है
16 अप्रैल को 29 नक्सली मारे गए थे
16 अप्रैल 2024 को बिनागुंडा इलाके में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें खूंखार नक्सली नेता शंकर राव भी शामिल था। इसके बाद क्षेत्र में कई मुठभेड़ें हुईं और नक्सली वहां से भाग गए थे। अब नक्सलियों ने फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
बैजू नरेटी को ठहराया जिम्मेदार
नक्सलियों ने बैनर में आरोप लगाया है कि सरपंच रामजी धुर्वा ने डीआरजी जवानों और टीआई के साथ मिलकर कई लोगों को अपने साथ जोड़ा। उन्होंने इलाके की गुप्त सूचना देकर मुठभेड़ करवाई। बिनागुंडा मुठभेड़ के लिए बैजू नरेटी को जिम्मेदार ठहराते हुए नक्सलियों ने उसे भी धमकी दी है।
टीआई लक्ष्मण केंवट के साथ गोपनीय सैनिकों की टीम तैयार करने का आरोप
नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि टीआई लक्ष्मण केंवट और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों द्वारा गोपनीय सैनिकों के टीम बनाने का आरोप लगा है। नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक के रूप में कार्य करने वाले ग्रामीणों को मौत के सजा सुनाए जाने का सख्त चेतावनी दी है।