दुर्ग जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पालना और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। वार्ड क्रमांक-16 सिकोला बस्ती स्थित पालना केंद्र में सहायिका का एक पद रिक्त है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2025 है।
उम्मीदवार अपना आवेदन सीधे या पंजीकृत डाक से पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। कार्यालय समय सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक है।
अनुभव पर आयु सीमा में छूट
पालना सहायिका पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक का अनुभव रखने वाली महिलाओं को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी। आवेदक को केंद्र वाले वार्ड की स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इसके लिए मतदाता सूची या स्थानीय निकाय का प्रमाण पत्र जरूरी है।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है। गरीबी रेखा से नीचे की महिलाएं, अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाएं, विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा महिलाओं को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
वार्ड-5 और 28 में आवेदन की सूची जारी
साथ ही, वार्ड क्रमांक-05 शीतला नगर और वार्ड क्रमांक-28 बांस पारा में आंगनबाड़ी सहायिका पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची परियोजना कार्यालय और नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर लगाई गई है।
इच्छुक आवेदक या आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार 29 अगस्त 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, दुर्ग शहरी में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।