छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत कार्रवाई की है। निगम की टीम ने ब्राह्मण पारा और कोष्टा पारा वार्ड से 15 आवारा मवेशी और 2 बछड़ों को पकड़ा है। सभी पशुओं को अर्जुनी गौठान में सुरक्षित रखा गया है।

निगम के अनुसार, आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाएं भी होती हैं। इस कार्रवाई से आवागमन सुगम होगा और नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा। साथ ही गौवंश को सुरक्षित आश्रय भी मिलेगा।

गंदगी फैलाने वाले 4 दुकानदारों पर जुर्माना

स्वच्छता अभियान के तहत निगम टीम ने शहर के बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। गंदगी फैलाने और स्वच्छता नियमों का पालन न करने वाले 4 दुकानदारों से 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को कचरा निर्धारित स्थान पर डालने की हिदायत दी गई।

निगम ने नागरिकों और व्यवसायियों से शहर की स्वच्छता में सहयोग की अपील की है। निगम का कहना है कि स्वच्छता स्वास्थ्य और शहर की छवि दोनों से जुड़ा विषय है। नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।