छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बछिया को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो हुआ है। यह घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
दरअसल, एक बछिया तालाब में फंसी हुई थी। जिसे बाहर निकालने के लिए बरतीकला का रहने वाला चैन कुमार सारथी पानी में कूद (19) गया। लेकिन उसे तैरना नहीं आता था।
स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।