छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बछिया को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो हुआ है। यह घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।

दरअसल, एक बछिया तालाब में फंसी हुई थी। जिसे बाहर निकालने के लिए बरतीकला का रहने वाला ​चैन कुमार सारथी पानी में कूद (19) गया। लेकिन उसे तैरना नहीं आता था।

स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।