मरवाही में हाथियों का दल 22 दिनों से सक्रिय

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मरवाही रेंज में पिछले 22 दिनों से हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। यह दल अब कई छोटे समूहों में बंट गया है। एक हाथी मरवाही के आबादी वाले क्षेत्र में देखा गया है। दूसरा हाथी सिवनी बीट के आसपास घूम रहा है।

हाथियों ने क्षेत्र में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है। स्थानीय निवासी अपनी फसलों और मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गुरुवार की देर शाम को एक हाथी मरवाही अस्पताल के पास पहुंच गया।

वन विभाग ने लोगों की ये अपील

इससे आसपास के लोगों में दहशत है। कुछ स्थानीय लोग उत्सुकतावश हाथियों के करीब जा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग ने लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है। हालांकि, विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। उनका मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह की जनहानि को रोकना है।