छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को अपने आंदोलन के 5वें दिन एचएमएम महिला कर्मचारियों ने हाथों में अपनी मांगो को लिखकर विरोध जताया है।
शुक्रवार को बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बाद भी NHM कर्मचारियों ने अपना आंदोलन जारी रखा। सभी महिला NHM कर्मचारी अपने हाथों में मांगो को लिखा और सरकार से इसे पूरा करने की मांग की।
यही नहीं NHM महिला कर्मचारियों ने अपने हाथों में यह भी लिखा था कि “हमें मजबूर न करे वोट बदलने में”, साथ ही नियमितिकरण, संविदा प्रथा बंद करे, हमारी भूल-कमल का फूल, स्थांतरण निति लेकर रहेंगे, नियमित करे संविलियन करे कि मांगो को अपने हाथों में लिखकर विरोध जताया। NHM कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा
फेडरेशन और स्वास्थ्य संयोजक ने दिया समर्थन NHM कर्मचारियों ने अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धाजंलि देकर आंदोलन की शुरूआत की। इसके बाद से लगातार उनका विरोध प्रदर्शन जारी है।
जहां पाचवें दिन छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन व स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में पहुंचे और NHM कर्मचारियों की मांगो को जायज ठहराते हुए उनके आंदोलन को समर्थन दिया।