रायपुर में पत्रकार को धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज हुई

Chhattisgarh Crimesरायपुर में पत्रकार को धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पत्रकार ने खराब सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने चिढ़कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। फोन पर धमकी का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। जिसमें पत्रकार को ठेकेदार कह रहा था कि मैं बहुत घटिया आदमी हूं। कैमरे के सामने 10 लोग के साथ मिलकर पीटूंगा।

इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस थाने समेत गृहमंत्री और डीजीपी को शिकायत दी थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी ठेकेदार रजत बंगानी के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पर एक्शन लिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।