दुर्ग पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में थाना छावनी का निगरानी बदमाश बादल सोनी और उसके तीन साथी शामिल हैं। पुलिस ने इनसे 4 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवरात, दो मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल किया गया सब्बल बरामद किया है।

10-11 अगस्त को ग्राम मेढेसरा में मां दुर्गा ज्वेलर्स और 16-17 अगस्त को ग्राम कोड़िया में भावना ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई थी। दोनों मामलों में थाना नंदनी में प्रकरण दर्ज किया गया था।

एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर ACCU और थाना नंदनी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साइबर टीम की मदद ली। जांच में पता चला कि बादल सोनी ग्राम बोडेगांव में किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की।

सीसीटीवी को बंद कर शटर तोड़कर की चोरी

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, बादल ने अपने साथी सूरज कोसरे, नितिन झाड़े और धनेश्वर साहू के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने पहले दुकानों की रेकी की। फिर सीसीटीवी को बंद कर शटर तोड़कर चोरी की। सभी आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस ने आरोपियों से 3 किलो चांदी के जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मामले की आगे की जांच नंदनी थाना कर रहा है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

1- बादल सोनी (32), केम्प-1, थाना छावनी

2- सूरज कोसरे (22), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव

3- नितिन झाड़े (22), तेलीटोला, जिला राजनांदगांव

4- धनेश्वर साहू (28), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव