छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को तलवार लहराकर लोगों को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को तलवार लहराकर लोगों को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जवाहर वार्ड के संजय नगर निवासी 55 वर्षीय मोहन सिंह राजपूत ने मोहल्ले में लोहे की तलवार लहराते हुए लोगों को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।

कांकेर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन क्षेत्र में तलवारबाजी और नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई के बावजूद गांजा की तस्करी जारी है। शहर में कुछ लोग साइकिल के चैन स्प्रॉकेट से परशुराम चक्र और लोहे की पट्टी से तलवार बनवा रहे हैं। इन हथियारों का प्रदर्शन विभिन्न कार्यक्रमों में किया जाता है।

पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 296, 351(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, सुरेश भुआर्य, गजेंद्र नागवंशी, अमर लाल नेताम और थाना कांकेर की पेट्रोलिंग टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।