छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर,जशपुर, रायगढ़ समेत उत्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
अगले 4 दिनों तक उत्तर संभाग के जिलों में ऐसे ही हालात रहेंगे। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि बिलासपुर और दुर्ग जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
सिस्टम कमजोर, बस्तर में कम बरसेगा पानी
सिनौप्टिक सिस्टम की बात करें तो छत्तीसगढ़ के मध्य भागों और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश में बना लो प्रेशर एरिया कमजोर हो गया है। हालांकि, इससे जुड़ा साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक्टिव है।
1 जून से अब तक 814 मिमी पानी बरसा
1 जून से अब तक प्रदेश में 814 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1174.6 मिमी पानी बरसा है। बेमेतरा में सबसे कम 399.5 मिमी बारिश हुई है।