छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पुलिस ने नशील दवाई बेचने के वाले दो युवक को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पुलिस ने नशील दवाई बेचने के वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। जिसमें राहुल सिंह (23) और मुकेश उर्फ कुणाल तिवारी (20) के नाम शामिल हैं।

सूचना के आधार पर झगराखांड थाना पुलिस ने बाइक सवार युवकों को सामुदायिक भवन के पास रोका. तलाशी के दौरान काले पोलीथीन में 50 नग एविल इंजेक्शन और 50 बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन मिले। पुलिस ने युवकों से वैध दस्तावेज मांगे।

कोई दस्तावेज नहीं मिला

बाइक सवारों ने कोई कागजात नहीं होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दवाई और बाइक जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 22 C, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में एसडीओपी अलेक्सियुस टोप्पो ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों से इंजेक्शन बरामद किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Exit mobile version