छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डाॅ संजीव शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों की मिटिंग ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डाॅ संजीव शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों की मिटिंग ली। जिसमें उन्हें बेसिक पुलिसिंग को मजबूत को करने पर जोर दिया। साथ ही पिछले छह माह में रायगढ़ पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा किए।

बैठक की शुरुआत में उन्होंने 1 जुलाई 2024 से लागू हुए नए कानूनों को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ कानून व्यवस्था को मजूबत करने के लिए बुनियादी पुलिसिंग की आवश्यकता की बात कही।

इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा नए कानूनों के तहत किए जा रहे काम की लगातार समीक्षा की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक द्वारा भी इसके सफल क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में आईजी ने पिछले छह माह में रायगढ़ पुलिस के किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया।

उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग ही अपराध नियंत्रण और विवेचना की नींव है और इसे अमल में लाने से पुलिसिंग में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित होती है।

लापरवाही पर कार्रवाई अनुशासनात्मक कार्रवाई उन्होंने अधिकारियों को अधीनस्थों के कार्यों का नियमित मूल्यांकन करने, अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और जनता से समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही है।

CCTV कैमरा अभियान की सराहना आईजीपी ने रायगढ़ पुलिस के सीसीटीवी कैमरा अभियान की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों की सहभागिता की मिसाल है और इससे शहरी सुरक्षा को नई दिशा मिल रही है।

उन्होंने इसे और अधिक व्यापक बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

आईजी ने पीपल का पौध रोपा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने बैठक के बाद उर्दना स्थित पुलिस फायरिंग रेंज पहुंचे। जहां उन्होंने फायरिंग रेंज परिसर में चल रहे पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए पीपल का पौधा रोपा।

Exit mobile version