जांजगीर: थाना बलौदा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी की गई मोटरसाइकिलों को टुकड़ों में काटकर कबाड़ी को बेचने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया।
22 अगस्त रात, प्यारे लाल बघेल निवासी पहरिया की पैशन प्रो और एक पुरानी कायनेटिक मोटरसाइकिल को रित ऑटो पार्ट्स गैरेज के सामने से चोरों ने चोरी किया था। शिकायत पर थाना बलौदा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामपुर-बलौदा रोड पर एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें चोरी की मोटरसाइकिलों के कटे हुए टुकड़े बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों अमित चौहान, देवनारायण चौहान और प्रताप सिंह ने चोरी स्वीकार की। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की सतर्कता से चोरी की मोटरसाइकिलें कबाड़ी को बिकने से पहले बरामद कर ली गईं।