राजिम| राजिम नगर के वार्ड 14 पथर्रा निवासी छात्रा उमा ध्रुव का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज़ के बीए ऑनर्स स्पेनिश विषय में हुआ। उमा की माता-पिता तुलेश्वरी – स्व. धर्मेंद्र ध्रुव (पूर्व सरपंच पिताईबंद) हैं, जो कि बचपन से पथर्रा, राजिम में निवासरत थीं। इनकी पढ़ाई पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी उनके दादा कालूराम ध्रुव, पूर्व न.प. अध्यक्ष, राजिम द्वारा की गई। उमा की प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा पथर्रा के शासकीय विद्यालय में हुई।