बालोद: दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा और भैंसबोड़ स्टेशन के बीच ग्राम सुअरबोड़ के पास दल्लीराजहरा से आयरन ओर से लोड मालगाड़ी के आगे पटरी में युवक कूद गया। जिसके बाद गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर शाम को हुई। युवक ने आत्महत्या किया है। ट्रेन के पहिया से सिर, हाथ और पैर कट गया। मृतक के हाथ पर पालेश सलामें नाम लिखा हुआ है।
पुलिस इसी आधार पर उसकी पहचान और परिजनों की तलाश कर रही है। दल्लीराजहरा पुलिस के अनुसार मृतक नीले रंग का टी-शर्ट और हरे रंग का लोवर पहना था। मालगाड़ी की चपेट में आने से चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से शिनाख्त करना मुश्किल हो गया है। हालांकि उसके हाथ पर पालेश सलामें नाम लिखा हुआ है। जिसे पुलिस पहचान का अहम सुराग मान रही है। रेलवे की सूचना पर दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बीएसपी अस्पताल मर्च्युरी में रखवाया। दल्लीराजहरा टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि आसपास के गांवों में युवक की तस्वीर भेजकर परिजनों की तलाश कर रहें है।