छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाढ़ में एक ही परिवार के 6 लोग बह गए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में  बाढ़ में एक ही परिवार के 6 लोग बह गए, जिनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की तलाश जारी है। जबकि दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिले के ध्रुव परिवार के लोग मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

वहीं, बीजापुर में डोंगीनुमा नाव सोमवार को इंद्रावती नदी में पलट गई। तीन ग्रामीण और कुछ स्कूली बच्चियों समेत कुल 11 लोग सवार थे, जो धान मिलिंग कराने नलगोंडा आ रहे थे। इस हादसे में 11 में से 9 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि मां के साथ मनीषा (10) और शर्मिला उज्जी (11) नदी में डूब गईं। जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।