रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07005/07006 चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल की सेवाओं को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया

Chhattisgarh Crimesरेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07005/07006 चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल की सेवाओं को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन, जो पहले 30 सितम्बर 2025 तक चलनी थी, अब 27 नवम्बर 2025 तक अपने मौजूदा ठहराव, समय-सारिणी और संरचना के साथ जारी रहेगी। ट्रेन संचालन की तारीखें

 

गाड़ी संख्या 07005 (चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल) – 6, 13, 20, 27 अक्टूबर 2025 और 3, 10, 17, 24 नवम्बर 2025 को चर्लापल्ली से रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 07006 (रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल) – 9, 16, 23, 30 अक्टूबर 2025 और 6, 13, 20, 27 नवम्बर 2025 को रक्सौल से रवाना होगी।

ट्रेन की संरचना

 

इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे—

 

01 प्रथम वातानुकूलित (AC First)

03 वातानुकूलित 2-टियर (AC 2-Tier)

02 वातानुकूलित 3-टियर (AC 3-Tier)

12 स्लीपर कोच

04 सामान्य श्रेणी

02 सीटिंग कम लगेज रेकरेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह विस्तार यात्रियों की सुविधा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के साथ-साथ इन मार्गों पर बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है।