रायपुर में डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 26 लाख की ठगी की गई

Chhattisgarh Crimesरायपुर में डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 26 लाख की ठगी की गई है। आरोपियों ने ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। फिर पैसे वसूल कर लिए। इसके अलावा एक वकील भी साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है। वकील से स्कूटी रिपेयरिंग के बहाने पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए वहीं, एक महिला से ठगों ने 13 लाख का फ्रॉड किया है। यह मामले रायपुर के आमानाका, तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाने के हैं। अब सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं कि किस तरह से ठगी की गई है। कॉलेज प्रोफेसर से ठगी

 

जयंत चंद्राकर ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, वे डेंटल कॉलेज अंजोरा में प्रोफेसर के पद पर हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर FYERS नाम से एक लिंक दिखा। जिसमें शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे की बात लिखी थी।

 

लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप पर उन्हें जोड़ा गया। कुछ देर बाद एक युवती ने कॉल किया। उसने VIP मेंबरशिप लेने की बात की। फिर गूगल प्ले स्टोर से FYERS नाम का एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया।