रायपुर में जमीन बेचने के बहाने 62 लाख रुपए लेकर फरार बाप-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ अपनी जमीन बेचने के लिए सौदा किया था। इसके बदले उन्होंने रकम भी ले ली। जब उसने जमीन की रजिस्ट्री करने बोला तो टालमटोल करने लगे। फिर मौका पाकर फरार हो गए। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बिहार के अखतर अली ने 26 अगस्त को थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि असरफ अली उर्फ शेख असरफ अली का 1500 फीट का मकान है। इस मकान का 83 लाख रुपए में सौदा किया गया। जिसमें बयाना के तौर पर 62 लाख 20 हजार दिया गया। क्रेता और विक्रेता के बीच गवाहों के सामने एग्रीमेंट किया गया। जिसके मुताबिक 11 महीने के अंदर रजिस्ट्री करवानी थी।
बेटे की कर रही है पुलिस तलाश
अखतर अली ने जब रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो असरफ अली टालमटोल करने लगा। फिर गिरफ्तारी के डर से 62 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अशरफ अली और उसकी बेटी फिरोजा अली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अशरफ अली का बेटा असलम अली फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रहे हैं।